बोकारो में यहां लें गारंटी वाला अचार! मिलेगा 35 से अधिक वैरायटी, सभी का एक से बढ़कर एक है स्वाद
बोकारो: अचार हर घर में पसंद किया जाने बाला सबसे स्वादिष्ट खाने की सामग्री है. जिसे हर घर में बड़े ही चाव से रोटी और चावल के साथ खाया जाता है. ऐसे में अगर आप अचार के शौकीन हैं और विभिन्न वैरायटी के अचार ट्राई करना चाहते हैं, तो बोकारो में यहां आएं. सेक्टर 4 एलआईसी मैदान में आयोजित स्वदेशी खादी महोत्सव में राजस्थानी अचार की बिक्री जा रही है. जहां ग्राहक 35 वैरायटी के खट्टा मीठा चटपटा सभी तरह के स्वादिष्ट स्वाद वाले अचार का आनंद ले सकते हैं.
कई वैरायटी के अचार मिलेंगे
अचार विक्रेता ने भीम ने लोकल 18 को बताया कि वह राजस्थान के उदयपुर से स्वादिष्ट वैरायटी के अचार बिक्री के लिए बोकारो आए हैं. उनके स्टॉल पर एक से बढ़कर एक लजीज वैरायटी के अचार जैसे नींबू, करौंदा, बेलमुरब्बा, लहसुन, ड्राईफ्रूट, इमली, अदरक कटहल, आंवला अचार, पाइनएप्पल, आम, करेला, ओल, गाजर, चेरी गुलकंद, एप्पल स्वीट इत्यादि मौजूद है.
एक साल मिलेगी गारंटी भी
वहीं उनके स्टॉल पर 200 रुपए से लेकर 350 रुपए प्रति किलो अचार की कीमत है. जिसे ग्राहक अपने पसंद अनुसार कम से कम 250 ग्राम के अचार खरीदारी कर सकते हैं. भीम ने बताया कि उनके यहां अचार की गुणवत्ता सबसे बेहतरीन होती है. सभी वैरायटी के अचार पर ग्राहकों को 1 साल तक की गारंटी मिलती है. यह आचार ग्राहक एक साल तक खराब नहीं होगा.
28 मई तक लगेगा स्टॉल
फिलहाल मेले में सबसे अधिक डिमांड लाल मिर्च अचार की है. जो प्रतिदिन लगभग 20 से 30 किलो आसानी से बिक्री हो जाती है. वहीं वह अपने स्टॉल का सचालन सुबह 11:00 से लेकर रात के 10 बचे तक करते हैं. बोकारो में 28 मई तक स्टॉल का संचालन करेंगे. वहीं अचार की खरीदारी करने आए शिवलाल ने बताया कि उन्होंने खास आम के अचार की खरीदारी की. जिसका स्वाद काफी यूनिक है और मजेदार होता है.
Tags: Bokaro news, Food 18, Jharkhand news, Life style, Local18
FIRST PUBLISHED : May 11, 2024, 21:15 IST